9 रुपये तक कम होगा पेट्रोल डीजल : RAJASTHAN में PETROL DIESEL के दाम कम हो सकते है,CM BHAJANLAL ने कहा तैयारी करो

RAJASTHAN की नयी भजनलाल सरकार जल्द ही PETROL और DIESEL के दाम को कम कर सकती है | सरकार जल्दी ही राज्य में पेट्रोल-डीजल के दाम 2 से 9 रुपये तक कम कर सकती है | सूत्रों के अनुसार यह कमी केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर करने वाली है  |

पेट्रोल डीजल पर केंद्र एक्साइज़ ड्यूटी कम करेगा तो वहीँ राज्य सरकार वैट कम करेगा जिसके बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट देखने को मिलेगी | पेट्रोल के दाम घटकर 100 रुपये के निचे आने की संभावना है वही डीजल के दाम घटकर 90 रुपये तक आने की संभावना है |

राजस्थान में पेट्रोल डीजल के दाम कम करेगी भजनलाल सरकार : Rajasthan Petrol-Diesel Price Down

कितने कम होंगे दाम ?

मोजुदा स्थति देखे तो राज्य  में PETROL का दाम 108.4 रुपये प्रति लीटर है वही DIESEL  के दाम 94 रुपये प्रति लीटर है जो राज्य   के पड़ोसी राज्य जैसे पंजाब , हरियाणा , उत्तरप्रदेश , गुजरात , मध्यप्रदेश की तुलना में सबसे अधिक है | राज्य की सरकार आगामी लोकसभा चुनाओं को देखते हुए  PETROL-DIESEL के दामों मैं अधिकतम 8 से 9 रुपये कम करने पर विचार कर रही है |

कितना कम होगा पेट्रोल डीजल का प्राइस

भजनलाल सरकार कब करेगी घोषणा ?

राजस्थान की भजनलाल सरकार जल्द ही पेट्रोल-डीजल के दामों को कम करने की घोषणा कर सकती है | भजनलाल शर्मा ने वित्त विभाग को समीक्षा करने के लिए बोल दिया है | मार्च के महीने के अंत तक देश भर में लोकसभा चुनाओ के कारण आचार संहिता लग जाएगी ऐसे में राजस्थान सरकार यह घोषणा फ़रवरी मैं कर सकती है |

राजस्थान सरकार अभी देश में सबसे ज्यादा वैट टैक्स पेट्रोल डीजल पर लगाती हो जो अन्य पडोसी राज्यों से अधिक है | इसे कम कर के राज्य में PETROL DIESEL के दामों में कमी की जाएगी |

पडोसी राज्यों के मुकाबले राजस्थान में महंगा

आखिर क्यों हो रही है PETROL DIESEL के दामों में कटोती

जब राजस्थान में कांग्रेस के सरकार थी तब बीजेपी ने पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर उन्हें घेरा था और PM नरेन्द्र मोदी ने जयपुर दौरे पर वादा किया था की राजस्थान में अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो हम पेट्रोल डीजल के दामों में कटोती करेंगे और इसी वादे को निभाने के लिए दामों में कटोती की जा रही है |

बीजेपी इस लोकसभा चुनाओं में एक भी सीट अपने हाथ से नही जाने देना चाहती और इसलिए फरवरी में पेट्रोल-डीजल के दामों को कम करके जनता का भरोसा जीत कर चुनावों में उतरना चाहती है |

Exit mobile version