₹67.90 लाख रुपए में लांच हुई Range Rover Evoque फेसलिफ्ट:Mild Hybrid के साथ पेट्रोल-डीजल का Option भी देखने को मिलेगा

 

RANGE ROVER EVOQUE
रेंज रोवर इवोक

दोस्तों जगुआर लैंड रोवर ने Range Rover Evoque का 2024 एडिशन लॉन्च कर दिया है RANGE ROVER SUV को कॉस्मेटिक अपडेट के साथ 67.90 लाख रुपए की कीमत में पेश किया गया है

इस एसयूवी में पीवी प्रो सॉफ्टवेयर दिया गया है जिसके साथ एक नया टच स्क्रीन भी दिया गया है । न्यू एसयूवी रेंज रोवर एव को दो इंजन ऑप्शन के साथ डायनेमिक ट्रिम में अवेलेबल किया गया है । नई रोजगार युवक तू भारत में मर्सिडीज-बेंज क्लच बीएमडब्ल्यू X3 ऑडी Q5 और वोल्वो xc60 से मुकाबला करने वाली है ।

EXTERIOR DESIGN : Range Rover Evoque 2024

रेंज रोवर LEDS

नई SUV में न्यू डिजाइन ग्रिल LED DRLs  के साथ सुपर स्लिम एलइडी हेडलैंप दिए गए हैं फ्लोटिंग रूफ और रेड ब्रेक कैलिपर्स भी दिए गए हैं। SUV इवोक दो नए एक्सटीरियर कलर ऑप्शन कोरिथियन ब्रोंज और ट्री बेका ब्लू में देखने को मिलेगी ।

INTERIOR:Range Rover Evoque 2024

न्यू एसयूवी रेंज रोवर इवोक डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन में अवेलेबल है जिसमें एक 2.0 लीटर का चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 247 भाप की मैक्सिमम पावर और 365 नम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है दोनों इंजन को 9 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ दिया गया है

रेंज रोवर इवोक इंटीरियर

इसके अलावा न्यू सेंटर कंसोल डिजाइन केबिन लाइटिंग वेंटिलेटेड सीट्स के साथ शैडो एस ग्रे फिनिशर देखने को मिलता है मैं डैशबोर्ड की स्टेरिंग व्हील्स में थोड़ा बदलाव किया गया है एक नया स्टीयरिंग व्हील और एक ओल्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है

PERFORMANCE:Range Rover Evoque 2024

न्यू एसयूवी Range Rover evoque डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन में अवेलेबल है जिसमें एक 2.0 लीटर का चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 247 bhp की मैक्सिमम पावर और 365 NM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है दोनों इंजन को 9 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ दिया गया है

दोनों ही इंजन में बेल्ट इंटीग्रेटेड स्टार जनरेटर के साथ 48 सी माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम देखने को मिलता है जो ब्रेकिंग के दौरान एनर्जी जनरेट करता है और एक्सीलरेशन में मदद करता है मुश्किल ऑफ रोडिंग के लिए एक अच्छा फीचर दिया गया है 360 डिग्री कैमरा बोनट के जरिए हम क्लियर व्यू देख सकते हैं |

 

Exit mobile version